• नगर पंचायत पुरकाजी में आपका स्वागत हे|
  • Welcome to Nagar Panchayat Purkazi.
  • नगर पंचायत पुरकाजी, मुजफ्फरनगर में आपका स्वागत हे |
  • Welcome to Nagar Panchayat Purkazi, Muzaffarnagar.

नगर पंचायत पुरकाजी, मुजफ्फरनगर

नगर पंचायत पुरकाजी, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश के अंतर्गत आती है जो एक नगर पंचायत बोर्ड है। नगर पंचायत पुरकाजी, के चेयरमैंन श्री जहीर अहमद फारूकी (एडवोकेट) और अधिशासी अधिकारी श्री मनोज कुमार यादव हैं। मई 2023 में नगर पंचायत चुनाव में शानदार जीत के बाद वह लगातार दूसरी बार पुरकाजी के चेयरमैन बने। विजेता जहीर फारूकी का कहना है कि वह कस्बे में कराए गए विकास के बल पर चुनाव जीते हैं। कस्बे के लोगों ने उन्हें एक बार फिर मौका दिया है। पुरकाजी, भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में नगर पंचायत है। यह मुजफ्फरनगर-रुड़की सीमा पर स्थित है। और विधानसभा पुरकाजी की सीट नंबर 13 है। जो की विधानसभा क्षेत्र मुजफ्फरनगर जिले में पड़ता है और यह बिजनौर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। पुरकाजी कस्बे की चाट दूर दूर तक मशहूर हो चुकी है आसपास देहात के गांव से लेकर बडे़ बडे़ शहरों के लोग चाट के दीवाने हैं और पुरकाजी से गुजरते वक्त चाट खाना नहीं भूलते हैं। कस्बे में आने वाले नेताओं और अफसरों की भी चाट पहली पसंद होती है और वह लोग चाट खाए बिना नहीं जाते हैं।