• नगर पंचायत पुरकाजी में आपका स्वागत हे|
  • Welcome to Nagar Panchayat Purkazi.
  • नगर पंचायत पुरकाजी, मुजफ्फरनगर में आपका स्वागत हे |
  • Welcome to Nagar Panchayat Purkazi, Muzaffarnagar.

मान’नीय अध्यक्ष -
श्री जहीर अहमद फारूकी (एडवोकेट)

अधिसाशी अधिकारी
श्री मनीष कुमार वर्मा

नगर पंचायत पुरकाजी, मुजफ्फरनगर

नगर पंचायत पुरकाजी, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश के अंतर्गत आती है जो एक नगर पंचायत बोर्ड है। नगर पंचायत पुरकाजी, के चेयरमैंन श्री जहीर अहमद फारूकी (एडवोकेट) और अधिशासी अधिकारी श्री मनोज कुमार यादव हैं। मई 2023 में नगर पंचायत चुनाव में शानदार जीत के बाद वह लगातार दूसरी बार पुरकाजी के चेयरमैन बने। विजेता जहीर फारूकी का कहना है कि वह कस्बे में कराए गए विकास के बल पर चुनाव जीते हैं। कस्बे के लोगों ने उन्हें एक बार फिर मौका दिया है। पुरकाजी, भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में नगर पंचायत है। यह मुजफ्फरनगर-रुड़की सीमा पर स्थित है। और विधानसभा पुरकाजी की सीट नंबर 13 है। जो की विधानसभा क्षेत्र मुजफ्फरनगर जिले में पड़ता है और यह बिजनौर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। पुरकाजी कस्बे की चाट दूर दूर तक मशहूर हो चुकी है आसपास देहात के गांव से लेकर बडे़ बडे़ शहरों के लोग चाट के दीवाने हैं और पुरकाजी से गुजरते वक्त चाट खाना नहीं भूलते हैं। कस्बे में आने वाले नेताओं और अफसरों की भी चाट पहली पसंद होती है और वह लोग चाट खाए बिना नहीं जाते हैं।

हमारा संकल्प:- अपना शहर पुरकाजी बहुत सुन्दर है,आज हम सभी संकल्प लेते है कि, इसे हम हरा-भरा व साफ़ रखेगे। न हम गंदगी करेंगे, न किसी को गंदगी करने देंगे। हम अपने शहर के पार्को व नालों को साफ़ रखेंगे। पॉलीथिन का प्रयोग न करेंगे न करने देंगे। हम सब मिलकर अपने शहर को खूबसूरत बनाएंगे।

नगर पंचायत की नागरिको से अपेक्षा:- सड़क के किनारे भवन निर्माण की सामिग्री व अवशेष निर्माण सामिग्री न रखें। नगरीय ठोक अपशिष्ट (कूड़ा/पालिथिन) सड़क व सड़क किनारे न फ़ेके और न उसे जलायें। अपने घरों के आस पास पानी न एकत्रित होने दें और न पानी को व्यर्थ बहाऐ। नाली, सड़क एवं सड़क की पटरियों पर अतिक्रमण न करें और सफाई व्यवस्था में सहयोग करें। अपने घरों के आसपास कूड़ा न डालें, कूड़ा कूड़ेदान अथवा नियमित स्थान पर ही डालें। पालिथिन आज के युग में प्रक्रति और समस्त जनमानस के लिए घातक है। प्रण लें कि पालिथिन का प्रयोग न करें और न ही अपने परिवार में होने दें। अपने घरों का कूड़ा कूड़ा संग्रहक को दें अन्यथा नगर पंचायत करेगी जुर्माने की कार्यवाही। पर्यावरण को हरा-भरा तथा प्रदुषण मुक्त बनाने में नगर पंचायत का सहयोग करें खुले स्थानों पर शौच इत्यादि न करें।

इस वेबसाइट का उद्देश्य नागरिकों को बेहतर सुविधायें प्रदान करना है। हम नागरिक प्रशासन को अधिक से अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आशा है हमारा यह प्रयास अधिक से अधिक नगरवासियों तक पहुंचेगा एवं उनको लाभान्वित करेगा। हमारा उद्देश्य पालिका प्रशासन व सदस्यगण तथा आपके सहयोग से नगर का चहुमुंखी विकास करना है। अतः हम आपकी नगर पंचायत आपके द्वार तक पहुँचाने का प्रयास कर रहे हैं जिससे नगर पंचायत सम्बन्धी आपके कार्यों को सरलतापूर्वक, शीघ्रातिशीघ्र व समुचित ढंग से किया जा सके।

Total Visitor: 11623